MP Board 12th Result 2020:Harda में मिस्त्री का बेटा बना टॉपर,CA बनना चाहता है सचिन | वनइंडिया हिंदी

2020-07-28 2

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Class 12th result was released on Monday. Sachin Patware living in Ranhai Kala village of Harda district has made his place in the merit list..Sachin's name when merit merit of Madhya Pradesh board 12th examination When it came in the list, there was no place for the happiness of the family members. Sometimes, the farmer, who worked as a mechanic, and the father who raised him, the mother who helped him sewing, and the encouraging sister, everyone had tears of joy in their eyes… Let us know that Sachin Patware is a student of Harda Saraswati Shishu Mandir. Sachin has secured the fourth position in the Faculty of Commerce in the merit list of MP.

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया।मेरिट लिस्ट में हरदा जिले के रन्हाई कला गांव मे रहने वाले सचिन पटवारे ने अपनी जगह बनाई है..सचिन का नाम जब मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में आया तो परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कभी किसानी तो कभी मिस्त्री का काम करके उसे पालने वाले पिता, सिलाई करके मदद करने वाली मां से लेकर हौसला बढ़ाने वाली बहन तक सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे..बता दें कि सचिन पटवारे हरदा सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र है. सचिन ने मप्र की मेरिट लिस्ट में वाणिज्य संकाय में चौथा स्थान हासिल किया है.

#MPBoardResult2020 #MPBoard12Result2020